preloader-logo
Close
February 12, 2025
दैनिक समाचार

रामप्रसाद कीर केकड़ी जिलाध्यक्ष पद पर हुऐ मनोनीत

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड शहर के रीको क्षेत्र में हरी वंश कीर समाज की बैठक आयोजित हुई वहीं बैठक के दौरान निकटवर्ती ग्राम हिंगतड़ा निवासी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवम ग्राम पंचायत अजगरा के पूर्व सरपंच रामप्रसाद कीर सर्वसम्मति से केकडी जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत किए गए वही कीर के केकडी जिलाध्यक्ष के पद पर मनोनीत के बाद समाजबंधुओ ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया इस सन्दर्भ में मिली जानकारी के अनुसार आयोजित बैठक के दोरान उपस्थित समाजबंधुओ ने निकटवर्ती ग्राम हिंगतड़ा निवासी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवम पूर्व सरपंच रामप्रसाद कीर को सर्वसम्मति से केकडी जिलाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया वही गठित कार्यकारिणी में नाथू कीर जाल का खेड़ा व रामस्वरुप कीर अलाम्बु उपाध्यक्ष घीसालाल कीर हिंगोनिया कोषाध्यक्ष बिरदीचंद कीर केकडी महामंत्रीअशोक कीर सचिव जूनिया रामगोपाल कीर केरोट व नोरत कीर बघेरा संगठन मंत्री सुखदेव कीर मोतीपुरा व रामगोपाल कीर इंद्रपुरा सहसचिव कमलेश कुमार कीर जूनिया व शिवराज कीर अलाम्बु मीडिया प्रभारी कैलाश कीर देवलिया कला व जयराम कीर मोतीपुरा सहसंगठन मंत्री लालाराम कीर टांटोटी रतन कीर बिलावटिया खेड़ा विनोद कीर कादेड़ा प्रह्लाद कीर देवलिया कला रामदेव कीर लल्लाई एवंम सभी सदस्यगण रतनलाल कीर केरोट गोगालाल कीर फतेहगढ़ मोहन कीर इंद्रपुरा गोपीराम कीर लल्लाई श्रवण कीर हिंगतड़ा सभी संरक्षक पद पर मनोनीत किए गए बैठक में मौजूद समाजबन्धुओ ने केकडी जिलाध्यक्ष रामप्रसाद कीर सहित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों एवम सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन रामलाल कीर गुड्डा खुर्द ने किया


Share