एडवोकेट मनोज उमरवाल हुए राज. प्रदेश विधि (कानूनी)सलाहकार के पद पर नियुक्त
राजस्थान धड़कन न्यूज़ कुसुम कंवर जयपुर अखिल भारतीय एस सी एस टी एकता मंच रजिस्ट्रेशन 1409 भारत राष्ट्रीय कार्यकारिणी से विचार विमर्श कर कर एवं संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश गहचन्द के आदेश अनुसार ओमप्रकाश वाल्मीकि राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय एस सी एस टी एकता मंच रजिस्ट्रेशन भारत अपनी प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए एडवोकेट मनोज कुमार उमरवाल निवासी कृष्णा कॉलोनी झोटवाड़ा जयपुर को प्रदेश कानूनी सलाहकार पद पर नियुक्त किया गया आगामी आदेश तक के लिए आपको मनोनीत किया जाता है आप संगठन में अपने पद की मर्यादा बनाए रखते हुवे संगठन के नियम अनुसार कार्य करेंगे आपको सभी पदाधिकारियों की ओर से हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएं साथ ही एडवोकेट मनोज उमरवाल ने संगठन में तन मन धन से संस्था के प्रति कार्य करने और अपने कर्तव्यों का सही तरह से निर्वहन करने का और संस्था के विकास एवम उसके उत्थान में कार्य करने का भी संकल्प लिया