दैनिक समाचार
लोक अभियोजक चुण्डावत ने ग्रहण किया कार्यभार
राजस्थान धड़कन न्यूज गजेन्द्र लखारा सलूम्बर जिले में सलूम्बर अपर जिला एवं सेशन न्यायालय में लोक अभियोजक चुण्डावत ने ग्रहण किया कार्यभार अपर जिला एवं सेशन न्यायालय सलूम्बर मे राज्य सरकार द्वारा नवनियुक्त लोक अभियोजक व राजकीय अधिवक्ता के तौर पर नाहरसिंह चुण्डावत ने पुजापाठ व मंत्रोचार पुर्वक कार्यभार ग्रहण किया व राज्य सरकार की ओर से न्यायालय मे पैरवी कर उपस्थिति दी कार्यक्रम के दौरान बार के अध्यक्ष राकेश प्रजापत महासचिव राजेन्द्र ढालावत वरिष्ठ अधिवक्ता गोविन्द लाल डांगी सोहनलाल चौधरी गेबीलाल दमावत कमल बाहेती प्रभुलाल मीणा सुरेश पुरी अब्दुल रउफ राकेश पुर्बिया विजेश भलवाडा रणजीत पुर्बिया चन्द्रपकाश मेहता आदि अधिवक्ता व न्यायालय कर्मचारी उपस्थित रहे