बुरनखेड़ी गांव में पेयजल की समस्या को लेकर की चर्चा
राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी पिछले कुछ दिनों से बुरनखेड़ी गांव में पीने के पानी की समस्या आ रही है जल जीवन मिशन के तहत जो लाइन है डाली गई वह भी चालू नहीं हुई इस कारण से ग्राम वासियों को पीने के पानी की भारी दिक्कत ग्रामीणों को झेलनी पड़ रही है इस समस्या के समाधान के लिए आज भाजपा नेता अखिलेश मेडतवाल ने आज जलदाय विभाग के एक्शन अंकित सारस्वत से चर्चा की एक्शन ने लाइन डालने वाले ठेकेदार को बुलाकर 7 दिन के अंदर हर घर पर पानी पहुंचाने का निर्देश दिया और कहा कि एक सप्ताह के अंदर बुरनखेड़ी गांव में पीने के पानी की समस्याएं नहीं रहेगी इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता उमेश माहेश्वरी प्रहलाद धाकड़ राजेश धाकड़ हरीश चौहान रामदयाल प्रजापत ललित चौहान रंगलाल धाकड़ शिवराज धाकड़ मुकेश मालव नितेश राठौर चंदन धाकड़ बाबूलाल नागर राजेश अहीर भागीरथ मालव सहित कई ग्रामीण मौजूद रहें