preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ शेखर मिश्रा उदयपुर झाड़ोल राजस्थान बाल कल्याण समिति झाड़ोल द्वारा संचालित जे आर शर्मा कन्या शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय झाड़ोल एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य डॉ.जय श्री रावल द्वारा एक नीम का पौधा लगाकर शुरुआत की गई। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सतीश जोशी ने बताया कि इस अवसर पर व्याख्याता हर्षारानी के निर्देशन में नव प्रवेशित व पूर्व छात्रा अध्यापिकाओं द्वारा आसा पाल, चंपा ,गिलोल, बिल्व पत्र , मीठा नीम ,जामुन सहित 51 पौधों का पौधारोपण एवं छात्रा अध्यापिकाओं को वितरित किए गए ।तथा अपने आस पड़ोस सभी को पौधारोपण के लिए प्रेरित करने के लिए निर्देशित किया गया । इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा छात्रा अध्यापिकाओं का मिठाई द्वारा मुंह मीठा किया गया ।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.जय श्री रावल पुस्तकालय प्रभारी प्रकाश मेघवालभी उपस्थित रहे ।


Share