preloader-logo
Close
February 15, 2025
दैनिक समाचार

नशे का कारोबार सरवाड़ शहर में खुलेआम बिक रहा गांजा

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड शहर के दरगाह क्षेत्र एवम सांपला गेट क्षेत्र नशे का गढ़ बनने के कारण न केवल युवा वर्ग में नशे की प्रवर्ति बढ़ी है बल्कि उक्त क्षेत्रो में आसानी से नशे के सामान मिल जाने के कारण शहर के युवा धड़ल्ले से नशा कर अपनी एवम परिवार की जिंदगी बर्बाद करते नजर आ रहे हैं जानकारी के अनुसार शहर के दरगाह क्षेत्र एवम सांपला गेट क्षेत्र में नशा माफियाओं द्वारा नशे की चीजें महंगे दामो पर बेचकर युवा पीढ़ी को नशे की आदि बनाया जा रहा है इसी कारण शहर के कई युवा नशे की लत के शिकार हो चुके है यहां तक की नशे की लत के कारण युवा अपराध एवम चोरी जैसी घटनाओं की तरफ अग्रसर हो रहे है शहर में कई ऐसे नोजवान है जो महंगा नशा खरीदकर अपना शोक पूरा करते है और पैसों का जुगाड़ नही होने की स्थिति में नशे की चीजें खरीदने के लिए वे कुछ भी कर सकते है जो की शहर के लोगो के लिए एक गम्भीर चिंता का विषय है शहर में सक्रिय नशे के सौदागर नशे के सामान बेचकर युवा पीढ़ी का भविष्य बर्बाद कर जबरदस्त चांदी कूटने में लगे हुए है समय रहते नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसकर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की जरूरत है ताकि शहर की युवा पीढ़ी का भविष्य बर्बाद होने से बच सके बहरहाल नशे के सौदागरों द्वारा दरगाह क्षेत्र एवम सांपला गेट क्षेत्र में धड़ल्ले से नशे के सामान बेचकर युवा पीढ़ी को बर्बाद किया जा रहा है वहीं पुलिस द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं कि जा रही है जिसे नशा माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं अब यह देखना है कि इस पर कोई कार्रवाई हो पाती है या नहीं


Share