preloader-logo
Close
February 15, 2025
दैनिक समाचार

बोराडा थाना पुलिस की कार्यवाही नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ़्तार

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ विनीत कुमार बंसल पुलिस अधीक्षक केकडी द्वारा समस्त थानाधिकारीगण जिला केकडी को कार्यवाही हेतू निर्देशित किया गया था जिस पर रामचन्द्र सिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी एवं हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकडी के निकटतम सुपरविजन में महिला अत्याचार के पैण्डिग प्रकरणो का अतिशीघ्र निस्तारण एव अपराधियों की धरपकड के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में थानाधिकारी पुलिस थाना बोराडा के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए प्रकरण संख्या 73/2024 धारा 137 (2), 64 बीएनएस व 3/4, 5/6 व 11/12 पोक्सो एक्ट में टॉप-10 अपराधी को गिरफ्तार किया जाकर अभियुक्त से पूछताछ जारी है वहीं प्रार्थी द्वारा उपस्थित थाना होकर पेश की कि मेरी नाबालिग पुत्री घर पर अकेली थी मैं व मेरी पत्नि खेत पर गये हुए थे शाम को जब मै तथा मेरी पत्नि घर पर वापस आऐ तो मेरी नाबालिग पुत्री घर पर नही मिली जिसकी आस पास मालूमात किया तो मुझे पता चला कि मेरी पुत्री जो नाबालिग है उसे बहला फुसलाकर व डरा धमकाकर अपने साथ ले गया वहीं रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 73/2024 धारा 137(2), 64 बीएनएस व 3/4, 5/6 व 11/12 पोक्सो एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान किया गया प्रकरण में नाबालिग लडकी का दुष्कर्म कर फरार टॉप-10 आरोपी की तलाश कर बाद अनुसंधान गिरफतार किया गया प्रकरण में टॉप-10 अपराधी विक्रम भोपा से अनुसंधान जारी है प्रकरण का आरोपी प्रकरण दर्ज होते ही गिरफ़्तार के भय से अपने मसकन से फरार चल रहा था एवं आरोपी की गिरफ़्तार हेतु थाना स्तर पर लगातार प्रयास के बाद भी आरोपी को गिरफ्तार करने में देरी हो रही थी जिसके कारण ग्रामीण लोगो और आमजन में पुलिस की छवि पर संदेह उत्पन्न हो रहा था जिस पर आरोपी को टॉप टेन अभियक्त में लिया जाकर घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस थाना बोराडा टीम का गठन किया गया जिस पर आसूचना एव मुखबीर की ईत्तलानुसार आरोपी को दस्तयाब करने की सफलता हासिल की इस कार्यवाही टीम में धर्मपाल सिंह उ०नि० थानाधिकारी बोराडा रामाकिशन स०उ०नि० पुलिस थाना बोराडा अरविन्द पुलिस मुकेश पुलिस थाना सुनिता महिला पुलिस थाना बोराडा मौजूद रहे


Share