दैनिक समाचार
डांगी पटेल समाज के कुल देवी खेमली मन्दिर मण्डल की कार्यकारिणी का गठन
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर मावली उपखंड के खेमली स्थित डांगी पटेल समाज के कुल देवी मंदिर की मण्डल कार्यकारिणी का चुनाव आठ बैठक के पंचों की मौजूदगी में निर्विरोध सम्पन्न हुए मंगलवार को खेमली स्थित कुल देवी मंदिर में नियमित बैठक हुई बैठक में मन्दिर मण्डल की कार्यकारिणी का मनोनयन निर्विरोध अध्यक्ष पद पर पुष्कर लाल डांगी निवासी घासा कोषाध्यक्ष पद पर धूली राम डांगी निवासी आसना सचिव पद पर रुपलाल डांगी निवासी घासा उपाध्यक्ष पद पर भंवरलाल डांगी निवासी सिंधु एवं भेरूलाल पटेल निवासी शोभागपुरा संरक्षक पद पर डॉ डी सी पटेल निवासी झंझेला एवं भेरूलाल पटेल निवासी नंऊआ को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया इस बैठक में आल इंडिया डांगी क्षत्रिय संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरदी चंद डांगी एवं समाज के आठों चौखलो के गणमान्य पंच पटेल मौजूद रहे