एंटीवायरस अभियान के तहत सलूम्बर पुलिस द्वारा 49 मोबाईल बरामद किये
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज उदयपुर द्वारा चलाये जा रहे एंटीवायरस ऑपरेशन के तहत जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली द्वारा जिले के विभिन्न थानों मे दर्ज मोबाईल गुमशुदगी के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया जिस पर विभिन्न पुलिस थानों द्वारा लोगों के गुम हुए मोबाईल को रिकवर करने हेतु अभियान चलाकर कूल 49 मोबाईल बरामद किये गये है उक्त मोबाईल परिवादीयो को पुनः सुपुर्द किये गये उल्लेखनीय है कि 01 मई 2024 को भी 75 मोबाईल रिकवर किये जाकर मोबाईल मालिको को सुपुर्द किये गये थे आमजन से अपील कि है अपने मोबाईल गुम होने की सुचना पुलिस थाने में दे पुलिस थाने से प्राप्त होने वाली शिकायत संख्या व अपने मोबाईल का रिकॉर्ड दुरसंचार विभाग द्वारा जारी सीईआईआर पोर्टल पर अपलोड करें जिससे आपके मोबाईल को अन्य कोई व्यक्ति गलत उपयोग नहीं करे सकें तथा आपके मोबाईल को जल्द से जल्द तलाश करने में सहयोग मिले