घुटने के दर्द में नशीली दवाओं के होने की शिकायत पर औषधी निरीक्षक अजमेर ने लिये दवाओं के नमूने
राजस्थान धड़कन न्यूज़ कमल साहू ब्यावर के गोपाल जी मौहल्ला स्थित मैमसाब की हवेली के सामने अवैध तौर से बगैर ड्रग लाइसेन्स के घुटने की दवा कई समय से बेची जा रही थी इसकी शिकायत पर आज जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर की देखरेख में छापामार कार्यवाही की गयी और मौके पर पायी गयी कुछ एलोपेथिक दवाओं के नमूने भी लिये गये अजमेर से आये औषधी निरीक्षक सायरा बानो की देखरेख में बुधवार को गोपाल जी मौहल्ला स्थित मैमसाब की हवेली के सामने मदन निवास में अवैध रूप से घुटनों के दर्द खत्म करने वाली आयुर्वेदिक दवाएं बेची जा रही थी कुछ लोगों ने इन दवाओं में अवैध रूप से नशीले पदार्थ मिलाकर दवाओं को बेचने की शिकायत की थी पूर्व में भी अजमेर के औषधी निरीक्षक अमित शर्मा ने महादेव जी की छत्री पर दबिश देने की कोशिश की लेकिन सूचना मिलने पर पुरूषोतमदास फतेहपुरिया वहा से अपने प्रतिष्ठान को बन्द कर गायब हो गये थे इस बार पुख्ता जानकारी प्राप्त करने के बाद औषधी निरीक्षक सायरा बानो व आयुर्वेद विभाग के डा.अर्जुन भगवान ने पुरूषोतम दास फतेहपुरिया के निवास स्थान पर पहुंच कर अवैध रूप से बेची जा रही दवा के नमूने लिये गये बताया गया कि यह दवा पंजाब से मंगवाई जा रही थी और ब्यावर व ब्यावर के आसपास के लोगों को यह कहकर बेची जा रही थी कि इस दवा के लेने से शीघ्र घुटने ठीक हो जायेंगे। कुछ लोगों ने दवाएं लेने के बाद उसमें लगातार नींद का आना व नशे जैसी स्थिति पैदा होने से लोग घबरा गये और उनमें से कुछ लोगों ने शिकायत कर डाली चिकित्सा विभाग ने इस मामले की गंभीरता को मध्यनजर रखते हुए तत्काल प्रभाव से नमूने प्राप्त कर इसकी जांच के लिये भेजे जा रहे हैं ताकि इस दवा में किस किस तरह के कन्टेन्स उसमें मिलाये जाते है इस दवा में यदि नशीले पदार्थ होने की जानकारी मिलती है तो तत्काल प्रभाव से उक्त युवक पर कार्यवाही होगी इस दवा की जांच की रिपोर्ट शीघ्र मंगवाई जायेगी उक्त टीम में औषधी निरीक्षक सायरा बानों व आयुर्वेद विभाग के डा.अर्जुन भगवान ब्यावर सिटी थाने के विजेन्द्र व अर्चना मौके पर मौजूद थे