सरवाड़ नगर पालिका संघ फैडरेशन सफाई कर्मचारीयों द्वारा सौंपा ज्ञापन
राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी
![]()
![]()
सरवाड़ नगर पालिका कर्मचारी संघ फैडरेशन के अध्यक्ष भागचन्द खटीक व अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस नगर शाखा सरवाड़ के अध्यक्ष महावीर प्रसाद सेवता के तत्वाधान में सफाई कर्मचारियों द्वारा अध्यक्ष एवं अधिशाषी अधिकारी के नाम ज्ञापन प्रस्तुत कर राज्य सरकार द्वारा प्रदेश स्तर पर सफाई कर्मचारी भर्ती में वाल्मिकी समाज परम्परागत के सफाई का कार्य कर रहे है अस्थाई सफाई कर्मचारियों को भर्ती में प्राथमिकता देने वाल्मिकी समाज के युवाओं की 100 प्रतिशत भर्ती की जावे आरक्षण वर्गीकरण को समाप्त किया जावे वर्ष 2012 से 2015 एंव पूर्व से लम्बित कोर्ट केस वाले बेरोजगारो को शीघ्र नियुक्ति सफाई कार्य में ठेका प्रथा बंद की जावे सफाई श्रमिको के मानदेय में बढोतरी की मांग करते हुए ज्ञापन प्रस्तुत कर शुक्रवार से प्रातः से ही सम्पूर्ण वाल्मिकी स्थाई व अस्थाई सफाई कर्मचारियों द्वारा सामुहिक अवकाश लेकर कार्य बहिष्कार करेगा इस दौरान पालिका सफाई जमादार सत्यनारायण लखन मुकेश कुमार शिवप्रकाश सेवता कैलाशचन्द धारू अचलु सेवता दीपक सेवता साहित अन्य सदस्य उपस्थित रहें वहीं नगर पालिका कर्मचारी संघ फैडरेशन ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन भी सौंपा सफाई कर्मचारियों द्वारा सामूहिक अवकाश पर चले जाने के कारण शहर की सफाई व्यवस्था चौपट हो जाएगी