preloader-logo
Close
February 15, 2025
दैनिक समाचार

पाँच माह से फरार गबन के टॉप टेन आरोपी को किया गिरफ्तार

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ कैलाश चन्द माली विनीत कुमार बंसल, पुलिस अधीक्षक जिला केकडी के निर्देशानुसार आपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने के विरूद्ध कार्यवाही कर अपराधियो की धरपकड हेतु विशेष अभियान के तहत रामचन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी तथा हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकडी के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी केकडी शहर के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए मुकदमा नम्बर 77/2024 धारा 409 भादस में टॉन टेन आरोपी सुरेन्द्र सिंह राजपूत को गिरफतार किया गया घटना का विवरण प्रार्थी विकाश कुमार पंवार पुत्र राजपाल सिंह पंवार उम्र 56 साल पेशा नोकरी निवासी 30 रायल टाउन खेडली फाटक कोटा थाना रामगंज जिला कोटा हाल प्रभारी मदिरालय राज०स्टेट गंगानगर सुगरमिल्स तारागढ़ रोड रामगंज अजमेर ने थाना उपस्थित होकर एक रिपोर्ट इस आशय की दर्ज करवाई कि राजस्थान स्टेट गंगानगर सुगर मिल्स लिमिटेड राज्य सरकार का वितविभाग का अन्तर्गत राजकीय उपक्रम है जिसमे राज्य सरकार की निति अनुसार मदिरालयो व प्राइवेट डिस्टीलरी से उतपादित सीएल व आरएमएल मदिरा का राज्यसरकार द्वारा आबकारी विभाग द्वारा आंवटित मदिरा दुकानो के अनुग्याधारियो को मदिरा निर्गम किया जाता है वर्तमान में संस्थान का केकड़ी जिले में मदिरा डिपो बघेरा रोड पर केकड़ी में स्थित है जिससे जिला आबकारी अधिकारी अजमेर द्वारा स्वीकृत मदिरा दुकानों के अनुज्ञाधारको सीएल व आरएल मदिरा का निर्गम राज्य सरकार की आबकारी नीतिअनुसार किया जाता है सुरेन्द्र सिंह सेखावत कनिष्ट लिपिक को मुख्यालय आदेश क्रमांक 21069-081 18 अक्टूबर 2022 से प्रभारी मदिरा डिपो केकडी लगाया गया था सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने 19/10/2022 को जोईन किया एवं 20फरवरी 2022 को डिपो केकड़ी का चार्ज लिया सुरेन्द्र सिंह शेखावत कनिष्ट लिपिक को मुख्यालय आदेश क्रमांक 31288-360 8फरवरी 2024 से मुख्यालय द्वारा भेजे गये निरीक्षण अधिकारी पूनम गोल (सहायक महाप्रबन्धक कर) व अनिषेक मित्रा (कनिष्ठ लिपीक) द्वारा मदिरा डिपो केकड़ी पर 9फरवरी 2004 को किये गये आकष्मिक निरीक्षण में अनियमितताई गयी आकष्मिक निरीक्षण आदेश व निरीक्षण रिपोर्ट 09/02/2024 संलगन है जिसके कारण मुख्यालय द्वारा आदेश क्रमांक 31547-554 12 फरवरी 2024 से सुरेन्द्र सिंह शेखावत निलंबित किया गया था तथा मुख्यालय आदेशानुसार उसका चार्ज अन्य कार्मिक सुरेन्द्र प्रतापसिंह तंवर कनिष्ठ लिपिक को दिलाया गया है जिसमें रिकोर्ड से चार्ज में मदिरा स्टॉक कम पाया गया है चार्ज लिस्ट व आनलाईन मदिरा स्टाक की प्रति संलग्न है चार्ज लिस्ट अनुसार मदिरा स्टॉक में पायी गयी कमी के सम्बन्ध में उपमहाप्रबन्धक मुख्यालय जयपुर द्वारा पत्र क्रमांक 33173 23 फरवरी 2024 से FIR दर्ज कराने के आदेश दिए गए है (संलग्न) चार्ज लिस्ट व आनलाईन स्टाक में मुख्यालय पत्र में दर्शाये अनुसार मदिराडिपो पर 1893 पेटी एवं 399 लुज पव्वे मदिरा की कमी पाई गई है जिससे संस्थान को लगभग राशि रुपये 39.92 लाख राजस्व की हानि हुई है इस अनियमितता हानिले सुरेन्द्रसिंह कनिष्ठ लिपिक निलम्बित तत्कालीन प्रभारी उत्तरदायी है। इस संदर्भ में संस्थान के उपमहाप्रबन्धक (उ०एवं वी) द्वारा दुरभाष के जरिये पत्र क्रमांक आरएसजीएसएम / मुख्यालय जयपुर/33173 दिनांक 23.02.2024 से FIR करने के आदेश दिए गए है। इत्यादि पर मुकदमा नम्बर 77/2024 धारा 409 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया पुलिस थाना केकडी शहर की गठित पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में वांछित टॉन टेन आरोपी सुरेन्द्र सिंह की तलाश हेतू मुखबीर से लगातार सम्पर्क रखते हुये पीछा करते हुये दस्तयाब किया है, आरोपी सुरेन्द्र सिंह द्वारा राजकीय मदिरा डिपो केकड़ी से 1893 पेटी का गबन किया है, जिस सम्बन्ध टॉन टेन आरोपी सुरेन्द्र सिंह से गहनता से पूछताछ कर जुर्म धारा 409 भादस में गिरफ्तार किया गया है, एवम् प्रकरण में गबन मदिरा बरामदगी हेतू गहनता से पूछताछ जारी है गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता सुरेन्द्र सिंह पुत्र नारायणसिह जाति राजपूत उम्र 56 वर्ष निवासी प्लॉट नम्बर 03 माँ वैष्णव नगर विस्तार 2 गोकुलपुरा झोटवाडा पुलिस थाना करधनी जयपुर कमिश्नरेट राजस्थान कार्यवाही टीम धोलाराम पुलिस उप निरीक्षक थानाधिकारी अयूब खॉन उप निरीक्षक शुभकरण कानि तेजमल कानि जीतराम कानि पुलिस थाना केकडी शहर जिला केकडी का सहयोग रहा


Share