कनोज से कांवड़ियों का दल हुआ बिसलपुर रवाना
राजस्थान धड़कन न्यूज़ अंकित वैष्णव कनोज ग्राम से सुबह 8 बजे कनोज से गोकर्णेश्वर महादेव बिसलपुर कावड दल हुवा रवाना कावड दल ने बताया कि 1अगस्त को सुबह 8 बजे वाहन से गोकर्णेश्वर महादेव बीसलपुर के लिए रवाना होकर 1 अगस्त को दिन मै 1 बजे पाट पुजा कर जल कावड मै भर कर पैदल ही दण्ड के महादेव कनोज के लिए रवाना होंगे रात टोडारायसिंह में विश्राम रहेगा 2अगस्त को 1 बजे दण्ड के महादेव कनोज मै जलाभिषेक किया जाएगा कावड यात्रा मै समलित शंकर लाल प्रजापत सत्यनारायण गुर्जर रविंद्र पंडित राकेश जाट वीरेंद्र जाट घीसालाल जाट मोहन पांचाल भानु बना दिलकुश गुर्जर हरिराम ढाका पवन सिंह मनीष शर्मा शंकर माली राकेश गुर्जर नरेश गुर्जर धीरज नायक श्री राम गुर्जर अजय कातिक दीपू शर्मा सोनू कसाना जीतराम जाट मनी सिंह सिसोदिया हेमराज गुर्जर भेरू सैनी आसाराम मीणा अंकित मीणा आदि मौजूद रहे