पुलिस थाना क्लॉक टावर में 7 साल से फरार चल रहे आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान धड़कन न्यूज़ छगन लाल अजमेर देवेन्द्रकुमार विश्नोई (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं मुख्यालय अजमेर दुर्ग सिंह राजपुरोहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अजमेर दीपक कुमार के निर्देशानुसार पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी थाना क्लॉक टावर दिनेश कुमार चौधरी मय घटित टीम द्वारा लम्बे समय से दर्ज प्रकरणों में वांछित चल रहे मुल्जिमान की धरपकड़ कार्यवाही व एरिया डोमीनेशन की कार्यवाही के तहत पुलिस वाना क्लॉक टावर के प्रकरण संख्या 82/2017 चारा 420,406,120बी भादस में कार्यवाही करते हुए दो मुल्जिमान को को गिरफतार किया गया पटना का विवरण परिवादी लाल चन्द्र पुत्र चन्द्रभान जाति सिंधी निवासी पंचशील अजमेर मालिक रेल्वे स्टेशन के सामने स्थित दुकान पुलिस चाना क्लॉक टावर ने जरिये न्यायालय एक रिपोर्ट इस आशय की दर्ज करायी कि प्रार्थी का टूर व ट्रेवलस का है आरोपी रमरिक वर्मा व उषा वर्मा निवासी विजयनगर द्वारा परिवादी को श्री सीमेंट कम्पनी की ई टिकटों को बुक करने की फ्रेंचाईजी लेने के लिये उत्प्रेरित किया व अपने खाते में पैसे जमा करवायें तथा प्रार्थी के साथ 8,50,000/- रूपये की धोखाधड़ी की आदि पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया दौराने अनुसंधान बांधित रिकार्ड प्राप्त किया गया तथा आरोपीगण प्रकरण दर्ज होने के बाद अपने निवास स्थान से रूपोश हो गये जिनका 37 पुलिस एक्ट के तहत गिरफतारी वांस्ट प्राप्त किये गये आरोपीगण द्वारा रूपोश हो जाने से प्रकरण हाजा में धारा 299 जा०फौ० के तहत नतीजा न्यायालय से पेश किया गया तथा सन 2017 से आरोपीगण फरार बल रहे थे जिनका स्थायी बारंट जारी हो स्खे थे जिनके संबंध मे मुखविर आस मामुर किये गये संभावित जगहो पर तलाश व दचिश की कार्यवाही की गयी दौराने आनकारी में आया कि अभियुक्तगण जयपुर मे फरारी काट रहे है जिस पर पुलिस थाना क्लॉक टावर की गठित टीम द्वारा दबिश दे कर वांरटियों को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार मुल्जिमान रमरीक वर्मा पुत्र दिनेश चन्द वर्मा व उषा वर्मा पत्नी दिनेश चन्द वर्मा निवासी विश्वकर्मा कोलोनी 99 बस स्टेण्ड के पास वाली गली वार्ड नं 4 विजयनगर जिला ब्यावर टीम मे दिनेश चौधरी पु०नि०/वानाधिकारी पुलिस राजेश शर्मा सउनि. मनोहर सिंह है०का.सुनिता म. का. पुलिस थाना क्लॉक टावर का सहयोग रहा