दैनिक समाचार
विप्र सेना ने किया जिला खेल अधिकारी पालीवाल का स्वागत अभिनंदन
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर विप्र सेना के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा एवम जिला अध्यक्ष प्रदीप श्रीमाली के नेतृत्व में विप्र सेना शहर जिला की ओर से जिला खेल अधिकारी बनने पर महेश पालिवाल का शहर जिला द्वारा लवकुश इनडोर स्टेडियम कार्यालय पर उपरणा ओढ़ाकर स्वागत अभिनन्दन किया गया स्वागत अभिनन्दन करने में विप्र सेना के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश शर्मा संभाग के खेल सयोजक यशवंत पालीवाल महामंत्री चेतन शाकदीपिय सम्भाग महामंत्री परमानंद शर्मा सरक्षक गणेश नागदा सहित अनेक विप्र जन मौजूद रहे