preloader-logo
Close
February 15, 2025
दैनिक समाचार

विप्र सेना ने किया जिला खेल अधिकारी पालीवाल का स्वागत अभिनंदन

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर विप्र सेना के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा एवम जिला अध्यक्ष प्रदीप श्रीमाली के नेतृत्व में विप्र सेना शहर जिला की ओर से जिला खेल अधिकारी बनने पर महेश पालिवाल का शहर जिला द्वारा लवकुश इनडोर स्टेडियम कार्यालय पर उपरणा ओढ़ाकर स्वागत अभिनन्दन किया गया स्वागत अभिनन्दन करने में विप्र सेना के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश शर्मा संभाग के खेल सयोजक यशवंत पालीवाल महामंत्री चेतन शाकदीपिय सम्भाग महामंत्री परमानंद शर्मा सरक्षक गणेश नागदा सहित अनेक विप्र जन मौजूद रहे


Share