preloader-logo
Close
February 12, 2025
दैनिक समाचार

पुलिस थाना सरवाड़ की प्रभावी कार्यवाही

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ विनीत कुमार बंसल पुलिस अधीक्षक केकडी द्वारा समस्त थानाधिकारीगण जिला केकड़ी को कार्यवाही हेतू निर्देशित किया गया था जिस पर रामचन्द्र सिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी एवं हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकडी के निकटतम सुपरविजन में अपराधियों की धरपकड के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम मे थानाधिकारी पुलिस थाना सरवाड के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुवे प्रकरण संख्या 299/2023 व धारा 3,5,6,8,9,10 गोवंश अधिनियम 1995 व धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम मे 11 माह से फरार आरोपी उस्मान को गिरफ़्तार किया वहीं रामधन सहायक उप निरीक्षक मय जाप्ता को मुताबिक टेलीफोन से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम फतेहगढ से चांदोलाई जानेवाले रास्ते पर भैरूजी महाराज के मन्दिर से आगे पुरानी सफेद पत्थर की खान के पास जगल मे एक ट्रक नम्बर एचआर 39 डी 5916 खड़ा है जिसमे अवैध गौवंश भरे हुए है रामधन सउनि मय जाप्ता के मोके पर पहुंचे एंव ट्रक नम्बर एचआर 39 डी 5916 को चैक करने पर ट्रक में दो पाटीसन में अवैध गोवंश दूस दूस कर ले जाने के लिए भरे हुए मिले एंव ट्रक नम्बर एचआर 39 डी 5916 की तलाशी की कार्यवाही की गयी इस दौरान कार्यवाही करते हुए ट्रक नम्बर एचआर 39 डी 5916 की कैबिन की तलाशी के दोरान इस गाडी की केबिन के अन्दर एक नम्बर प्लेट नम्बर एचआर 55 एएल 6610 लिखी हुई मिली है ट्रक के केबिन में एक छोटी खिडकी पिछे की तरफ लगी होने पर खिडकी को खोलकर के देखा तो ट्रक मे गौवंश भरे मिले वहीं सभी गौवंश के मुंह व गले में रस्सी बंधी हुयी थी ट्रक के अन्दर दो पाटीसन मे गोवंश 10 बैल उम्र करीबन 4 से 6 साल एवम 41 बछडे जिनकी उम्र करीबन 2 से 3 साल जिन्दा कुल 51 नग भरे हुये मिले एवं 1 बेल मृत पाया गया जिसकी उम्र करीबन 6 वर्ष के मध्य होना पाया गया मोके से आरोपीगण फरार मिले वहीं रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 299/2023 धारा 3,5,6,8,9,10 गोवंश अधिनियम 1995 व धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम मे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया दौराने अनुसंधान प्रकरण में वांछित अभियुक्त उस्मान खॉ पुत्र हनीफ खा उर्फ मोहम्मद हनीफ खान मेवाती उम्र 51 साल जाति मुसलमान निवासी दाउदखेडी पुलिस थाना नगर मंदसोर जिला मंदसौर (मध्यप्रदेश) की तलाश कर जरिये प्रोडक्शन वारण्ट से जिला मंदसौर मध्यप्रदेश से गिरफ़्तार किया गया गिरफ़्तार शुदा अभियुक्त उस्मान खॉ पुत्र हनीफ खा उर्फ मोहम्मद हनीफ खान मेवाती उम्र 51 साल जाति मुसलमान निवासी दाउदखेडी पुलिस थाना नगर मंदसोर जिला मंदसौर (मध्यप्रदेश) का होना बताया वहीं इस मौके पर कार्यवाही टीम में मोहनलाल हैड पुलिस थाना सरवाड जितेन्द्र पुलिस थाना सरवाड महावीर पुलिस थाना साहित अन्य मौजूद रहे


Share