preloader-logo
Close
February 16, 2025
दैनिक समाचार

ब्यावर जिला कलेक्टर निकले शहर के दौरे पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर बारिश व वर्तमान स्थिति का लिया जायजा

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ कमल साहू ब्यावर मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार ब्यावर जिले के लगभग संपूर्ण क्षेत्र में शुक्रवार अलसुबह से लगातार बारिश का दौर जारी है जिला कलेक्टर उत्सव कौशल शुक्रवार को शहर के दौरे पर निकले जिला कलेक्टर ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर बारिश एवं वर्तमान स्थिति का जायजा लिया जिला कलेक्टर ने छावनी रोड स्थित अंडरपास में पानी भरने से फसी बस को निकालने के लिए तत्काल पंप चलाकर पानी निकालने के निर्देश दिए जिस पर नगर परिषद के अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पंप लगाकर अंडरपास से पानी की निकासी करी इसके अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने रीको कॉलोनी एरिया में नाले को साफ करवाने सहित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर पानी की निकासी व जल भराव की स्थिति की जानकारी ली उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी विकट परिस्थिति के लिए अधिकारी अलर्ट रहे एवं प्रत्येक स्थिति पर बारीकी से निगरानी रखें उन्होंने आपदा प्रबंधन दल को सजग व सक्रिय रहने के दिशा निर्देश दिए उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि बारिश के इस दौर में अतिआवश्यक या इमरजेंसी कार्य से ही घर से बाहर निकले अन्यथा सभी अपने घरों में सुरक्षित रहें एवं किसी भी आपात स्थिति या अप्रिय घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल जिला प्रशासन को सूचना दे इस दौरान नगर परिषद सभापति नरेश कनोजिया तहसीलदार लालाराम नगर परिषद आयुक्त श्रवणराम सहित सहित वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे


Share