दैनिक समाचार
रामगंजमंडी से धरनावद धाम तक धार्मिक पदयात्रा आयोजन डीजे पर नाचते गाते पहुंचे श्रद्धालु
रामगंजमंडी क्षेत्र के प्रसिद्ध धरनावद बालाजी धाम मंदिर पर शनिवार रामगंजमंडी से धरनावद धाम तक धार्मिक पदयात्रा का आयोजन हुआ जिसमें पालिकाध्यक्ष देवीलाल सैनी ने शहर के पंचमुखी बालाजी मंदिर से धर्मध्वजा लेकर श्रद्धालुओं के साथ 10 किलोमीटर की पदयात्रा पांच घंटे मे पूरी की जिसमें महिलाओ और पुरुषो ने ढ़ोल और डीजे पर धार्मिक भजनों पर जमकर झूमते हुए आगे बढ़े वहीं बारिश होने से श्रद्धालुओं का उत्साह ओर भी बढ़ गया जिसके बाद पदयात्रा धरनावद धाम पहुंची जहां आतिशबाजी के बीच मंदिर समिति ने पदयात्रा पर पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन किया जिसके बाद पालिकाध्यक्ष देवीलाल सैनी और पार्षदों ने धर्मध्वजा को बालाजी मंदिर पर अर्पित कर शिखर पर चढ़ाई वही श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी का आयोजन भी हुआ