preloader-logo
Close
February 15, 2025
दैनिक समाचार

विद्यालय परिसर में बैठक हुई आयोजित व सदस्यों ने अपने विचार किये व्यक्त

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ शहर स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय विजय द्वार में शनिवार को एसएमसी एवम एसडीएमसी की बैठक आयोजित की गई वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक गौड़ ने बताया कि विद्यालय प्रांगण में सुबह 11.30 बजे एसएमसी एवम एसडीएमसी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई व विद्यालय में संचालित गतिविधियों प्रवेश पोषाहार साहित अन्य विषयों के बारे में जानकारी दी गई वहीं बैठक में विद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे व सुझाव दिए इस बैठक में सदस्यों व अभिभावक कमल अरोड़ा को एसएमसी अध्यक्ष बनाने पर सहमति बनाई व कमल अरोड़ा को सर्वसम्मति से एसएमसी का अध्यक्ष चुना गया इस दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य उर्वशी जैन दर्शन जैन भवर सिंह कक्कड़ विजेन्द्र सिंह रानी जैन अलीमुद्दीन अंसारी सीता खाती ब्रज मोहन व्यास आमीन मोहमद निदा डायर साहित अन्य उपस्थित रहे वहीं विद्यालय के प्रभारी आरिफ मंसूरी ने सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया


Share