सुकेत फायरिंग के मामले में फरार आरोपी को कोटा से गिरफ्तार किया
राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी क्षेत्र के सुकेत थाना कस्बे में फायरिंग मामले में फरार आरोपी को कोटा के डकनिया से गिरफ्तार किया है पुरा मामला सुकेत बस स्टैंड क्षेत्र का है जहां आरोपियों ने 4 जुलाई को फायरिंग की वारदात को अंजाम देते हुए यासिर के पैर में गोली मार दी थी उसके बाद घायल यासिर को जयपुर के एक निजी अस्पताल भर्ती कराया गया था हालांकि पुलिस ने मामले में तुरन्त कार्रवाई करते हुए घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी विनोद योगी और तौकीर को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था तभी से दोनों जेल में है पुलिस के अनुसार मामले की जांच में घटना को अंजाम देने में अन्य बदमाशों की भूमिका भी सामने आई थी इसके बाद वारदात को अंजाम देकर फरार आरोपी वसीम बेग को गिरफ्तार कर लिया गया जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि रामगंजमंडी रोड़ सुकेत बस स्टैंड के समीप हुई फायरिंग मामले में फरार आरोपी वसीम बेग (38) पूत्र राशिद बेग निवासी नयापुरा मोहल्ला सुकेत को गिरफ्तार किया है। मामले में पीड़ित यासीर खान ने बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दी थी। जिसमें उसने बताया था कि 4 जुलाई को लगभग एक बजे अपने मजदूर को कोटा रोड़ फैक्ट्री से उसके घर जुल्मी रोड़ पर छोडने के लिए जा रहा था इसी दौरान सोनाली स्कूल के सामने विनोद योगी व तौकिर उर्फ सीमेंट दोनों बाइक से आए और जान से मारने की नीयत से विनोद योगी ने पिस्टल निकाल कर फायर कर दिया जिससे दाये पैर में घुटने के नीचे गोली लग गई उसके बाद बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे पुलिस टीम में थानाधिकारी रघुवीर सिंह, देवेन्द्र, आसूचना अधिकारी नरेश अवजीत सुरेन्द्र कुमार विनोद मौजूद रहे