preloader-logo
Close
November 22, 2024
दैनिक समाचार

हरियाली अमावस्या पर राजस्थान के अमरनाथ श्री परशुराम महादेव मंदिर में लगी भक्तों की भीड़

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर मेवाड़ व मारवाड़ के संगम प्रकृति व आसमान के अद्भुत संगम राजसमंद में स्थिति विश्व विख्यात कुंभलगढ़ दुर्ग के नजदीक फुटादेवल गांव में स्थित श्री परशुराम महादेव मंदिर में हरियाली अमावस्या पर दिनभर भक्तों की लम्बी लम्बी कतारें लगी रहीं कहां जाता है कि भगवान परशुराम ने प्राचीन काल में शिवलिंग की स्थापना की और भक्ति की थी इस स्थान पर समुचे राजस्थान मध्य प्रदेश गुजरात से भक्त दर्शन के लिए आते हैं पुरे सावन माह में भक्तों की लम्बी कतारें लगी रहती है मुख्य गर्भ गृह गुफ़ा में स्थित है मेवाड़ के भक्त राजसमंद जिले के केलवाड़ा कस्बे से 15 किलोमीटर दूर फुटादेवल गांव से जा सकते हैं और मारवाड़ के भक्त पाली जिले के सबसे नजदीकी कस्बे सादड़ी से दर्शन के लिए आ सकते हैं इस जगह का महत्व प्राकृतिक दृष्टि से भी बहुत है मुख्य मंदिर तक पहुंचने के लिए 1.5 किलोमीटर लंबा ट्रेक है जहां से प्रकृति अद्भुत अनुभव होता है विशेष कर सावन के महीने में यह जगह प्रमुख हैं यहां पर वर्ष में दो दिवसीय राज्यस्तरीय मेलो का आयोजन भी होता है जिसमें देश के प्रसिद्ध कलाकारो द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाती हैं यह जानकारी हनुमान सिंह राजपूत रावलिया खुर्द ने दी है


Share