preloader-logo
Close
February 15, 2025
Uncategorized

कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने खैराबाद में कांग्रेस कार्यकर्ता आसिफ मेव के निजी आवास पहुंच कर उनकी कुशल-क्षेम जानी

Share

 

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी खैराबाद कोटा बूंदी लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल रविवार को रामगंजमंडी में रहें इस दौरान खैराबाद में कांग्रेस नेता आसिफ मेव के निजी आवास पर उनकी कुशल- क्षेम जानने पहुंचें जहां उन्होंने आसिफ मेव से स्वास्थ्य चिकित्सा संबंधित बातें कर उनकी कुशल-क्षेम जानी इस दौरान उनके साथ रहें पूर्व ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह विधानसभा अध्यक्ष विक्रम सिंह भदौरिया अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रमेश सुमन अरविंद चिता उपाध्यक्ष देवीशंकर मीणा शोएब मेव श्याम आचार्य आदि साथ रहें कहीं दिनों से लगातार आसिफ मेव के घर पर कई दिनों से शुभचिंतकों का आना-जाना लगा हुआ है


Share