सरवाड़ शिव सागर तालाब में पानी की हुई आवक
राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ शहर साहित उपखंड क्षेत्र में झमाझम बारिश होने से तालाबों में पानी की अच्छी आवक हुई चारों तरफ पानीं पानी देखने को मिला वहीं शहर की प्रमुख डाई नदी में पानी आने से ग्रामीणों में खुशी नजर आई वहीं रविवार की देर रात्रि एवम सोमवार की सुबह लगभग तीन घण्टे तक हुई तेज बारिश के बाद शहर में चहुंओर पानी ही पानी हो गया वहीं डाई नदी बरसों के बाद छंलक पड़ी शहर की कुछ बस्तियां जलमग्न हो गई वहीं मकान बारिश के पानी से घिर गए जानकारी के अनुसार रविवार की रात्रि के समय शहर में बारिश का दौर शुरू हो गया वही रात्रि के 1.35 बजे तेज बारिश का दौर शुरू हो गया जो की सोमवार ‘को सात बजे तक चलता रहा जिसके चलते शहर सहित खेत खलिहानों में पानी ही पानी हो गया तेज बारिश से शहर के आदर्श नगर शंकर कॉलोनी वार्ड नम्बर तीन साहित अन्य क्षेत्रों के मकान पानी से घिर गए घरों में पानी घुस गया इस मानसून सत्र की सबसे तेज बारिश के बाद शहर के विभिन्न तालाबो में पानी की आवक शुरू हो गई तथा शहर में स्थित शिव सागर तालाब सिंधु सागर तालाब व गोविंद सागर तालाब व बंक्यारानी तालाब भी एक ही बारिश में लबालब हो गया जिससे किसान काफी खुश नजर आए वही उपखण्ड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भी तेज बारिश हुई वहीं शहर में बारिश का दौर जारी रहा शहर में रविवार एवम् सोमवार की सुबह तक 181 एम एम बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गई शहर में दो दिन में सात इंच से अधिक बारिश हुई जिससे किसानों के बाद चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली वहीं सरवाड शहर की कुछ बस्तियों में स्थित मकान पानी से घिरने के कारण लोगो का घरों से निकलना मुश्किल हो गया वहीं प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है सोमवार को भी रिमझिम रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा