preloader-logo
Close
February 16, 2025
दैनिक समाचार

खेड़ी शंकर धाम में गूंजे ओम नमः शिवाय के जयकारें

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ सावन के सोमवार को निकटवर्ती ग्राम खेड़ी शंकर धाम में भक्तों का अलसुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही वहीं उपखंड क्षेत्र में शिव मंदिरों में आस्था का जनसैलाब उमड़ा पड़ा वहीं शिव मंदिरों में शस्त्रधारा रुद्राभिषेक व जलाभिषेक सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं वहीं शिव मंदिरों में हर हर महादेव व ओम नमः शिवाय की दिनभर गूंज रही वहीं श्रद्धालु अपने आस्था के अनुरूप शिवलिंग पर जल बिल्वपत्र घी शहद दूध साहित आदि से अभिषेक कर परिवार में खुशहाली की कामना कर रहे हैं वहीं शहर के प्रसिद्ध भीमेश्वर महादेव मंदिर में शिव स्त्रोत व शिव महिमन के पाठ पंडित राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी के सानिध्य में आयोजित हो रहे हैं वहीं प्रतिदिन शिवलिंग का विशेष श्रृंगार किया जा रहा है श्रृंगार को देखने के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ा रहा है वही शहर के सांपला गेट शिव मंदिर में आज श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक किया गया वहीं उपखंड क्षेत्र के खेड़ी महादेव के लिए सरवाड़ से डीजे की धुन पर नाचते-गाते हुए पैदल चलकर श्रद्धालु शिवालय पहुंच रहे हैं इस अवसर पर पार्षद ओमा मालाकार राजेन्द्र गहलोत सत्यनारायण जांगिड़ मयंक मेवाड़ा दीपक कुमार प्रदीप रेगर हरिश खत्री राम अरोड़ा अनुराग तुलसानी गौरव तुलसानी गोविंद सिंधी अंकुर मीणा साहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे


Share