सलूंबर जिले के झल्लारा थाने व डीएसटी टीम ने की करीब 5 लाख की 115 कार्टुन अवैध अंग्रेजी शराब व वाहन जब्त अभियुक्त गिरफ्तार
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर अरशद अली पुलिस अधीक्षक सलुम्बर के निर्देशानुसार सलुम्बर जिले से अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु दिये गये दिशा निर्देशो की पालना मे अशोक बुटोलीया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सलुम्बर के सुपरविजन व हितेश मेहता वृताधिकारी वृत सलुम्बर निर्देशन में थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह वाघेला थाना झल्लारा मय टीम व डीएसटी टीम द्वारा अवैध तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए एक पिकअप जिसमे कुल 115 कार्टुन अवैध अग्रेजी शराब भरी हुई थी जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 5 लाख रूपये की जब्त की गई व अभियुक्त संजय सिंह पिता ओम सिंह राजपूत जिला सीकर को गिरफ्तार किया गया 06 अगस्त 2024 को मुखबीर से सुचना मिली की एक पिकअप में अवैध अग्रेजी शराब भरी हुई सलुम्बर की तरफ से आ रही है एवं झल्लारा होते हुए आसपुर की तरफ जा रही है सुचना पर आदेश अनुसार एसएचओ एएसआई भुपेन्द्र कुमार सउनि जाप्ता के साथ महेन्द सिंह हैड कानि कानि राहुल कानि कपील निरज कानि गुलशन कानि योगेन्द्र सिंह कानि पीस्टल एवम एसएलआर 5 राउण्ड के साथ सरकारी जीप व चालक के साथ नाकांबदी हेतु थाना झल्लारा के सामने सुबह 8.07 एएम पर नाकाबन्दी शुरू की इस दौरान करीब 10.45 एएम पर एक सफेद रंग की बोलेरो पिकअप को हाथ का ईशारा देकर रूकवाया जिसके रजिस्ट्रेशन नम्बर आरजे 27 जीबी 3459 थे जिसमे बैठा एक व्यक्ति पिकअप को चला रहा था पिकअप चालक का नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम संजय सिंह पिता ओम सिंह राजपुत उम्र 20 साल पलथाना थाना दादीया जिला सीकर का होना बताया पिकअप की तलाशी ली गई तो पिकअप के पिछे बॉडी के अन्दर उपर हरी सब्जी भरने के खाली प्लास्टिक के केरेट पाये जिनको हटाकर देखा तो एक हरे रंग के तिरपाल के निचे अलग अलग ब्राण्ड की अंग्रेजी शराब कार्टन होना पाया गया जिस पर पिकअप चालक संजय सिंह को उक्त शराब के वेद्य कागजात के बारे में पुछा तो कोई सन्तोषप्रद जवाब नही दे सका पिकअप को थाना परिसर में खडी कराकर पिकअप नम्बर आरजे 37 जीबी 3459 के अन्दर अलग अलग ब्राण्ड रखी अंग्रेजी शराब के कार्टन को पिकअप से पुलिस की सहायता से बाहर निकाल का कर गिनती की गई तो अंग्रेजी शराब की officer’s choice classic whisky 180 ML के पव्वे के 18 कार्टुन प्रत्येक कार्टुन में 48 पव्वे कुल 864 पव्वे, white lace vodka orange flavour 180 ML के पव्वे के 42 कार्टुन प्रत्येक कार्टुन में 48 पव्वे कुल 2016 पव्वे, KINGHFISHER SUPER STRONG PREMIUM BEER 500 ML के टीन के 55 कार्टुन प्रत्येक कार्टुन में 24 टीन कुल 1320 टीन कुल 115 कार्टुन अंग्रेजी शराब होना पाया गया सभी शराब के कार्टुन के अन्दर रखे पव्वों व बीयर पर फोर सेल इन राजस्थान लिखा हुआ पाया गया पिकअप चालक संजय सिंह पिता ओम सिंह राजपुत उम्र 20 साल पलथाना थाना दादीया जिला सीकर के द्वारा अवैध शराब तस्करी का कृत्य धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 का अपराध होना पाया गया वाहन पिकअप बोलेरो सफेद रंग की नम्बर आरजे 37 जीबी 3459 को जब्त किया गया एवं आरोपी संजय सिंह नियमानुसार गिरफ्तार किया गया बाद कार्यवाही के प्रकरण पंजीबद्ध किया गया