झुलते विद्युत तारों के करंट से महिला की मौत
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूम्बर जिले के गींगला कस्बे में मंगलवार को विद्युत तारों के नीचे होने से एक महिला के स्पर्श कर जाने से करंट से मौके पर ही मौत हो गई पुलिस के अनुसार गींगला निवासी काली बाई ५२ वर्ष पत्नी शंकर लाल कीर सुबह भैंसों को लेकर चामुण्डा माताजी मंदिर की ओर गई और वहां पर बांध कर वापस आते समय रास्ते में बिजली के तारे काफी नीचे होने से स्पर्श कर गई जिससे करंट लग गया और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई बाद में सूचना पर कई ग्रामीण वहां पहुंच गए और शव को गींगला सीएचसी लाए जहां निगम के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए मुआवजा की मांग करने लगे सूचना पर सलूम्बर डिप्टी हितेश मेहता थानाधिकारी पूनम चंद गींगला उपसरपंच नाथूलाल कोलावत आदि पहुंचे मृतकों के परिजनों और समाजजनों से पुलिस ने समझईश की लेकिन नहीं माने बाद में निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो जमकर आक्रेाश जताने लगे बाद में नियमानुसार उचित मुआवजा देने की मांग पर माने बाद में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया