ब्लॉक स्तरीय सात दिवसीय रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया
राजस्थान धड़कन न्यूज़ गजेन्द्र लखारा सलूम्बर सलूम्बर जिला शिक्षा अधिकारी पीयूष जैन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कमलेश पटेल आरपी महेन्द्र जैन भरत पांडे एवं प्रशिक्षिका स्टेट एमटरी अरविंद कल्याण एवं मजूला मीणा CWSN प्रभारी व्यवस्थापक सुती भारती मीणा एवं चेतनमल की उपस्थिति मे आयोजित सात दिवसीय गैर आवासीय शिविर के प्रथम एवं द्वितीय चरण में प्रशिक्षिकाओं ने विभिन्न विद्यालयों से पधारे हुए 97 अध्यापिकाओ को आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षण दिया जिसके अन्र्तगत कराटे एवं मुद्राओ का आधारभूत ज्ञान पंच एवं मुक्के के प्रहारों के प्रकार अपरपंच मिडिलपंच एवं लोअर क्च पछाड गिरने के प्रकार थ्रो फेंकने के प्रकार ब्लॉक करना हाथों की चाल कराटेचाल एक तथा दो किक एवं लात से प्रहार लुढकना आदि का अभ्यास कराया गया एमटी प्रशिक्षिका अरविद कल्याण द्वारा विशेष परिस्थितियों को मानसिक रूप से संतुलित करना तथा शरीर के अंगो को हथियार रूप में प्रयोग कर अपनी रक्षा करने का समुचित अभ्यास कराया गया इसके अतिरिक्त बाल अधिकारों के प्रावधान एवं व्यवस्था का महिलाअधिकार क 6100 गुड टच बैड टच कैशिकामानवाने एवं महिला सशक्तिकरण पर -चर्चा की गई प्रशिक्षण के माध्यम से बेटियों को मजबूत आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने के प्रयास किया जा रहा है आत्मरक्षा प्रशिक्षण महिला सशक्तिकरण की दिशा में सराहनीय प्रयास है