preloader-logo
Close
March 13, 2025
दैनिक समाचार

सलूंबर लोकप्रिय विधायक अमृतलाल मीणा का हृदयाघात से निधन

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर के लोकप्रिय विधायक अमृतलाल मीणा का हृदयाघात से निधन हो गया मीणा लगातार 3 बार सलूंबर विधानसभा से विधायक रहे विधायक अमृतलाल मीणा सभी के प्रिय और चहेते थे विधायक अमृत लाल मीणा के हृदयघात से निधन होने से आज प्रातः-10 बजे महाराणा भोपाल चिकित्सालय उदयपुर से उनका पार्थिव शरीर ले जाया जाएगा केवडा(प्रातः 10.15 बजे), पलोदडा(प्रातः 10.30 बजे), अमरपूरा(प्रातः 10.45 बजे), पिलादर(प्रातः 11 बजे), जयसमन्द(प्रातः 11.15 बजे), खेराड(प्रातः 11.30 बजे), बस्सी(प्रातः 11.45 बजे) होते हुए सलुम्बर नगर पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए दोपहर 12 बजे डाक बंगला ले जाया जाएगा


Share