शिक्षक भागचंन्द बैरवा ने 501 पौधे लगाने का लिया संकल्प
राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी
सरवाड़ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रिगंनोट मे कार्यरत राज्य पुरस्कृत शिक्षक भागचन्द बैरवा ने वृक्षारोपण के क्षैत्र मे लगातार कार्य कर रहै है वहीं बैरवा ने राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा जारी हरियालो राजस्थान एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत क्षैत्र मे 501 पौधे लगाने का संकल्प लिया इस अवसर पर बैरवा ने 300 पौधों का क्षेत्र मे विवरण भी किया वहीं हाल ही मे बैरवा ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियो की उपस्थिति मे भी पौधरोपण कर 101 पौधों की जीयो ट्रेकिंग की है बैरवा ने बढते पर्यावरण प्रदूषण एव जलवायु परिवर्तन को देखते हुए प्रकृति ओर पर्यावरण संरक्षण के लिए वर्तमान में पौधारोपण को आवश्यक बताते हुए यह संकल्प लिया बैरवा ने विद्यालय स्तर पर रेली के माध्यम से भी लोगो को व अधिकाधिक फलदार छायादार पेड़ लगाकर उसे जीयो ट्री एप्प पर ओनलाइन करने के लिए जागरूक करने का कार्य किया है बैरवा ने बताया कि पौधरोपण अभियान को तेज करने व इसे अंजाम तक पहुंचाने के लिए नई पीड़ी को जागरूक करना जरूरी है इस काम मे विद्यालय सबसे अधिक महत्वपूर्ण भुमिका निभा सकते है पुर्व मे भी शिक्षक बैरवा ने विद्यालय स्तर पर एक दिन मे 151 पौधे लगाकर उत्कृष्ट वृक्षारोपण कार्य किया इस हेतु बैरवा को जिला कलेक्टर अजमेर द्वारा जिला स्तरीय सम्मान पत्र भी प्रदान किया गया शिक्षक भागचन्द बैरवा 2020 से लगातार हर वर्ष मॉनसून में सेकंडों पोधो का वितरण भी किया