preloader-logo
Close
February 15, 2025
दैनिक समाचार

भाजपा शहर मण्डल सरवाड़ की बैठक हुई आयोजित

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ भाजपा शहर मण्डल द्वारा बैठक आयोजित हुई इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक शत्रुघ्न गौतम भी बैठक में भाग लिये इस अवसर पर केकडी विधायक शत्रुघ्न गौतम संबोधित करते हुवे कहा कि हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश के प्रत्येक घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराना है अभियान के माध्यम से देश के नागरिकों में देश भक्ति व राष्ट्रीय गौरव की भावनाओं को बढ़ावा देना है इस मौके पर विधायक गौतम का कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया वहीं बैठक में मण्डल अध्यक्ष प्यारे लाल खटीक एडवोकेट अजय पारीक भाजपा नेता हरि मोहन शर्मा भगवान मुंदड़ा व पूर्व चेयरमैन दुर्गा लाल माली भगवान भट्ट चैन सिंह पगारिया महामन्त्री नंदकिशोर रेगर उपाध्यक्ष कैलाश घारू पार्षद कालू माली गनैश माली सुखलाल प्रजापत मुकेश खींची मोखम खींची मुकेश माली अंकुर मीणा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे वहीं भाजपा शहर मण्डल द्वारा मंदिर में सहस्त्रधारा कार्यक्रम भी आयोजित किया


Share