भाजपा शहर मण्डल सरवाड़ की बैठक हुई आयोजित
राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ भाजपा शहर मण्डल द्वारा बैठक आयोजित हुई इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक शत्रुघ्न गौतम भी बैठक में भाग लिये इस अवसर पर केकडी विधायक शत्रुघ्न गौतम संबोधित करते हुवे कहा कि हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश के प्रत्येक घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराना है अभियान के माध्यम से देश के नागरिकों में देश भक्ति व राष्ट्रीय गौरव की भावनाओं को बढ़ावा देना है इस मौके पर विधायक गौतम का कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया वहीं बैठक में मण्डल अध्यक्ष प्यारे लाल खटीक एडवोकेट अजय पारीक भाजपा नेता हरि मोहन शर्मा भगवान मुंदड़ा व पूर्व चेयरमैन दुर्गा लाल माली भगवान भट्ट चैन सिंह पगारिया महामन्त्री नंदकिशोर रेगर उपाध्यक्ष कैलाश घारू पार्षद कालू माली गनैश माली सुखलाल प्रजापत मुकेश खींची मोखम खींची मुकेश माली अंकुर मीणा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे वहीं भाजपा शहर मण्डल द्वारा मंदिर में सहस्त्रधारा कार्यक्रम भी आयोजित किया