preloader-logo
Close
March 14, 2025
दैनिक समाचार

सरवाड़ भीमेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं का लगा तांता

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ शहर स्थित भीमेश्वर महादेव मंदिर में आस्था का श्रद्धालुओं का सुबह से ही तांता लगा रहा जो शाम तक जारी रहा वहीं शिव मंदिरों में शस्त्रधारा रुद्राभिषेक व जलाभिषेक सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित हुऐ वहीं मंदिर में ओम नमः शिवाय की दिनभर गूंज रही वहीं श्रद्धालु अपने आस्था के अनुरूप शिवलिंग पर जल बिल्वपत्र घी शहद दूध साहित आदि से अभिषेक भी किया मंदिर में पंडित राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी के सानिध्य में शिव स्त्रोत व शिव महिमा के पाठ किए जा रहे हैं प्रतिदिन शिवलिंग का विशेष श्रृंगार किया जा रहा है वहीं श्रृंगार को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है वहीं रात्रि में भजन संध्या आयोजित हुई इस अवसर पर पंडित राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी सत्यनारायण जांगिड़ पार्षद ओम मालाकार राजेन्द्र गहलोत अंकुर मीणा राहुल मेवाड़ा प्रदीप रेगर मयंक मेवाड़ा दीपक कुमार गोविंद सिंधी हरिश खत्री राम अरोड़ा चंन्द नारायण ओमप्रकाश सतीश गौड़ साहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे


Share