preloader-logo
Close
February 12, 2025
Uncategorized

समाजसेवी और व्यवसायी के परिजनों ने संपन्न कराया नेत्रदान बेटे बेटियों के सहयोग से सम्पन्न हुआ नेत्रदान*

Share

 

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी कोटा रविवार शाम तलवंडी निवासी समाजसेवी और व्यवसायी गणेशमल चौरडिया का आकस्मिक निधन हुआ सादा जीवन उच्च विचार रखने वाले जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद के लिये हमेशा अग्रणी रहने वाले गणेशमल साधु-संतों की सेवा व धर्म कर्म में काफी आस्था रखते थे गणेशमल के निधन की सूचना संस्था शाइन इंडिया के ज्योति मित्र मनोज मुणोत से प्राप्त हुई उनके देहांत के ठीक बाद गणेशमल की पत्नी सुषमा से बेटे प्रभात महावीर बेटी सपना और डॉ भावना ने पिताजी के नेत्रदान करवाने के लिए सहमति ली इस कार्य में दामाद डॉ विक्रम भूतोडिया और राजा मुकीम का भी सहयोग रहा


Share