नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत वाद विवाद एवं शपथ ग्रहण का आयोजन
राजस्थान धड़कन न्यूज़ शंकर लाल बैरवा मोलकिया राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत शपथ ग्रहण एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शपथ ग्रहण के साथ की गई जिसमें सभी संकाय सदस्य एवं विद्यार्थियों ने केकड़ी जिले को नशा मुक्त करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉ नीता चौहान ने बताया कि नशा युवाओं को शारीरिक, मानसिक, आर्थिक एवं सामाजिक रूप से क्षति पहुंचाता है हमें विज्ञापन एवं सोशल मीडिया के भ्रमित बहकावे में ना आकर हमारे देश के वास्तविक हीरो को आदर्श बनाकर अपने जीवन में एक सार्थक लक्ष्य स्थापित करना चाहिए। माया पारीक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें सोच समझ कर मित्र बनाने चाहिए तथा उन्होंने यह भी बताया कि पहले से नशे में प्रवृत्त लोगों को किस प्रकार से नशा मुक्त किया जा सकता है। प्राचार्य चेतन लाल रैगर में अपने उद्बोधन में कहा कि युवा राष्ट्र के निर्माता है। नशीले पदार्थ हमारे देश के युवाओं के जीवन को बर्बाद करके हमारे राष्ट्र के विकास में बाधक बनते हैं। वाद विवाद प्रतियोगिता में गोविंद सुथार, खुशीराम चौधरी, रिंकू धाकड, भूमिका कुमारी मीणा आदि ने भी नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति मीना ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. कोमल सोनी ने किया।