श्री कल्लाजी जन्मोत्सव के निमित्त श्री कृष्णा कल्याण सेना द्वारा किया गया सेवा प्रकल्प कार्य
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी वागड़ क्षेत्र की धर्म नगरी श्री कल्लाजी शिव अन्नपूर्णा पंच धाम राजपुर के गादीपति एवं अखिल भारतीय कल्लाजी सम्प्रदाय के राष्ट्रीय महामंत्री महंत गोपालदास महाराज के निर्देशन में लोकदेवता श्री कल्लाजी महाराज के जन्मोत्सव के निमित्त श्री कृष्णा सेना संस्थापक जिग्नेश वैष्णव एवं कार्यकर्ताओ द्वारा सेवा प्रकल्प कार्य किया गया श्री कृष्णा कल्याण सेना संस्थापक जिग्नेश वैष्णव बताया की श्री कल्लाजी महाराज दिन दुःखियो की पीड़ा हरने वाले देव है वागड़ क्षेत्र में कल्लाजी महाराज के अनेको मठ मन्दिर धाम स्थापित है उन्ही में से एक जन जन की आस्था का केंद्र एवं पीठाधीश्वर गुरुदेव महंत गौतमदास महाराज की तपोभूमि श्री कल्लाजी शिव अन्नपूर्णा पंच धाम राजपुर स्थापित है जिसमे अखिल भारतीय कल्लाजी सम्प्रदाय के राष्ट्रीय महामंत्री गुरुदेव महंत गोपालदास महाराज के निर्देशन में श्री कृष्णा कल्याण सेना संस्थापक जिग्नेश वैष्णव के सानिध्य में युवा कार्यकर्ताओ द्वारा सेवा दो दिवसीय सेवा प्रकल्प कार्य कर जन्मोत्सव मनाया जा रहा है जिसमे आज प्रथम दिवस पर संस्थापक जिग्नेश वैष्णव एवं कार्यकर्ताओ ने गरीब व कच्ची बस्तियों में झोपड़ी में रहने वाले लोगो को, हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को मूक बधिर बालको एवं नन्हे बच्चों को भोजन सामग्री फल बिस्किट आदि वितरित कर कल्लाजी महाराज का पावन जन्मोत्सव मनाया गया इस अवसर पर श्री कृष्णा कल्याण सेना के नरेश बाँसड हर्षिल साद शोभित यादव कौशल कुम्हार आजाद सिंह ऋतिक वैरागी संजय कटारा राकेश कटारा सोहन पांडोर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे राजपुर धाम पर पूर्व निर्धारित दो दिवसीय आयोजन पारिवारिक शोक के कारण स्थगित किया गया था लेकिन उसके निमित्त श्री कृष्णा कल्याण सेना के कार्यकर्ताओ द्वारा सेवा प्रकल्प कार्य कर श्री कल्लाजी जन्मोत्सव मनाया गया आगामी समय में अगली तारीख की घोषणा कर आगे के कार्यक्रम को विधिवत किया जायेगा