preloader-logo
Close
February 15, 2025
दैनिक समाचार

सरवाड़ श्रीदेवकीनंन्दन गौड़ विद्यालय में गुरु वंदन कार्यक्रम हुआ आयोजित

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ भारत विकास परिषद के तत्वाधान में श्रीदेवकीनंदन गौड़ स्मृति विद्या मंदिर संस्थान सरवाड़ में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अतिथि के रूप में परिषद जिला समन्वयक कैलाश जैन कार्यक्रम के प्रभारी महावीर पारीक प्रभारी विष्णु साहू संरक्षक शिवप्रकाश पारीक अध्यक्ष अशोक सुवालका वित सचिव सुनील पारीक के साथ-साथ विद्यालय के संस्थापक मदनलाल गौड राहुल मेवाड़ा बबलू हरवानी विजय शारदा सतीश गौड साहित अन्य उपस्थित रहे परिषद के माध्यम से समस्त गुरुजनों का तिलक लगाकर स्वागत अभिनंदन किया गया व उनकी वंदना की गई साथ ही साथ जो विद्यार्थी विद्यालय स्तर पर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है उनका भी परिषद के द्वारा छात्र अभिनंदन किया गया साथ ही साथ प्रकल्प के प्रभारी महावीर पारीक ने इस कार्यक्रम की महिमा को बताते हुए कहा कि गुरुओं का स्थान सर्वोत्तम माना गया है और बिना गुरु के कोई भी कार्य संभव नहीं हो सकता गुरुर ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरुर देवो महेश्वर की पंक्तियों के साथ-साथ गुरुओं का वंदन किया गया साथ ही साथ जिला संबंधित कैलाश चंद्र जैन ने प्रकल्पों के बारे में सभी को जानकारी दी साथ ही साथ शिव प्रकाश पारीक ने गुरु की महिमा का बखान किया सुनील पारीक ने सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया वहीं अध्यक्ष अशोक सुवालका ने सभी आगंतुक अतिथियों का और विद्यालय परिवार का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम का संचालन सचिव प्रतीक जैन ने किया इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे


Share