preloader-logo
Close
February 16, 2025
दैनिक समाचार

बच्चो ने बनाई राखी,भेजी देश के जवानों को

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर द विजन एकेडमी विद्यालय के बच्चों ने भारतीय सैनिकों के लिए राखियां बनाई और उन राखियों को संदेश के साथ सैनिकों को भेजा बच्चों ने सैनिकों को देश की सुरक्षा करने के लिए धन्यवाद देते हुए यह राखियां भेजी विद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर प्रतिमा सामार ने बच्चों को बताया कि रक्षाबंधन पर भाई की कलाई पर राखी बांधते हुए बहने ईश्वर से भाई की सुरक्षा एवं उन्नति की कामना करती है इस तरह देश की सीमा पर तैनात जवान भी उनके कर्तव्य पथ पर बढ़ते हुए देश की रक्षा कर रहे हैं पर सैनिक अपनी बहनों के पास राखी बनवाने नहीं जा सकते हैं इसलिए यह राखी हम उन्हें उनके परिवार सदस्य के रूप में भेज रहे हैं बच्चों ने सरहद पर खड़े जवानों के लिए यह त्यौहार विशेष बनाने के लिए यह भावनात्मक प्रयास किया


Share