Uncategorized
शहर में संपन्न हुए 55वां नेत्रदान परिवार ने कहां इससे बड़ी श्रद्धांजलि नहीं हो सकती
राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी देर शाम को शहर में 55वां नेत्रदान सम्पन्न हुआ रामगंजमंडी निवासी राहुल (लिटिल) शर्मा पुत्र श्री कौशल किशोर शर्मा( जांगिड़ ) आनंद विहार कॉलोनी के आकस्मिक निधन की सूचना शाइन इंडिया फाउंडेशन के ज्योति मित्र से मिली स्वच्छ छवि और दमदार नेतृत्व रखने वाले राहुल (लिटिल) शर्मा प्रारंभ से ही सामाजिक कार्य से जुड़े रहे हैं जैसे ही उनकी मृत्यु की सूचना शहर के सामाजिक संगठनों में पहुंची तो मिलनसार लोगों की भीड़ जुटने लगी जिसके बाद परिवार की सहमति मिलने के बाद नेत्रदान का कार्य सम्पन्न करवाया वहीं परिवार के लोगों ने कहा कि इससे बड़ी श्रद्धांजलि नहीं हो सकती आपको बता दें कि ये शहर का 55वां नेत्रदान है