केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम व जिला प्रशासन ने किया सरवाड़ किले का औचक निरीक्षण
राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ केकड़ी विधायक गौतम की पहल पर सरवाड़ में पहली बार आयोजित होगा रंगारंग समारोह इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्वेता चौहान ने अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश जिला प्रशासन द्वारा 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित होगा इस आयोजन में शहर साहित आसपास के गांवों से लोग पहुंचेंगे 15 अगस्त की आज पूर्व संध्या पर सरवाड़ किले में सांस्कृतिक संध्या व कवि सम्मेलन प्रख्यात कालबेलिया डांसर व गुलाबो डांसर की पुत्री राखी सपेरा देगी अपने नृत्य की प्रस्तुति देगी इस मौके पर शहर में पहली बार होने वाले कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्सुकता है निरीक्षण के दौरान केकड़ी एसडीएम सुभाषचन्द्र हेमानी नगर परिषद आयुक्त बंटी राजपूत सरवाड़ तहसीलदार रणछोड़ लाल व सरवाड़ थाना प्रभारी सत्यवान मीणा भाजपा नेता हरि मोहन शर्मा सरवाड़ नगर पालिका कार्मिक भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्यारेलाल खींची एडवोकेट अजय पारिक साहित अन्य ने किले का निरीक्षण किया वहीं सरवाड़ किले में करोड़ों रुपए का जीर्णोद्धार भी हुआ है जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम होने के बाद किला एकदम जिला संभाग और राज्य पटल पर प्रदर्शित हो जाएगा हजारों की संख्या में दरगाह में जायरीन व मथुराधीश मंदिर बड़ा मंदिर में श्रद्धालु आते हैं साथ ही पुष्कर से बूंदी जाने वाले विदेशी पर्यटक भी यहां से होकर गुजरते हैं