preloader-logo
Close
September 17, 2025
दैनिक समाचार

कल्लाजी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ गजेन्द्र लखारा सलूंबर सलूंबर शहर के 1008 कल्लाजी मंदिर दूधतलाई में श्री 1008 कल्लाजी जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया गया जिसमें सलूम्बर क्षेत्र ओर शहर के महिला और पुरुष एवम बच्चे ने भाग लिया जिसमे कल्लाजी धाम के गादिपति बलवंत सिंह तंवर ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष कल्लाजी बावजी के जन्मोत्सव घूम घूम से मनाया गया मंदिर में हवन पूजन एव सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित हुये ओर साथ मे रात को भजन संध्या का आयोजन हुआ बुधवार को सुबह कल्लाजी महाराज जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें अन्य धाम से पधारे हुए गादीपतियों का मेवाड़ी पगड़ी स्वागत किया जायेगा


Share