preloader-logo
Close
July 6, 2025
Uncategorized

गींगला थाना अंतर्गत 2 साल से फरार स्थायी वारण्टी गिरफ्तार

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर अरशद अली जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अशोक बुटीलिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सलुम्बए एंव हितेश मेहता वृत्तााधिकारी वृत सलुम्बर के सुपरविजन में चलाये जा रहे स्थाई / मफरूर वारण्टी की गिरफ्तारी के धरपकड अभियान के तहत थानाधिकारी पुनमचन्द खॉट के निर्देशन मे थाना स्तर पर गठीत टीम द्वारा थाना गींगला के मफरूर/ स्थाई वारण्ट विशिष्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट एन.आई. एक्ट कैसेज न्यायालय संख्या 1 उदयपुर के अदालत मुकदमा नं 1166/2019 धारा 138 एनआई एक्ट मे 2 साल से फरार मफरूर / स्थायी वारण्टी देवीसिंह पिता दुर्जनसिंह राजपुत निवासी विटावत बस्ती मैथुडी पुलिस थाना गीगला जिला सलुम्बर को टीम द्वारा मैथुडी से डिटेन कर थाना पर लाया गया उक्त वारण्टी गिरफ्तारी के बाद के न्यायालय मे मय वारण्ट के पेश किया जाएगा


Share