रामगंजमंडी बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर एसडीएम ऑफिस पहुंच कर जताया विरोध
राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी नगर के सर्व हिंदू समाज ने बुधवार को विहिप-बजरंगदल के नेतृत्व में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार को लेकर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया है समाज के लोग ने मौन रैली के रूप में एसडीएम ऑफिस पहुंचे बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा हिंदूओं की निर्मम हत्या, हिंदू बहन-बेटियों के साथ रेप और जबरन धर्मांतरण के खिलाफ रामगंजमंडी तहसील में बुधवार को आक्रोश व्यक्त किया गया समग्र हिंदू समाज के लोग ने अम्बेडकर सर्किल पर एकत्रित हुए वहां से रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए एसडीएम ऑफिस पहुंचे जहां राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
ज्ञापन में बताया कि बांग्लादेश इन दिनों अराजकता में फंसा हुआ है उन पर हमले होने के साथ ही पूजा स्थलों, दुकानों, घरों सहित श्मशान तक में तोड़-फोड़ की जा रही है इन हमलों की सर्व हिंदू समाज ने निंदा की है
बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा हिंदूओं की निर्मम हत्या, हिंदू बहन-बेटियों के साथ रेप और जबरन धर्मांतरण के खिलाफ रामगंज मंडी तहसील में बुधवार को आक्रोश व्यक्त किया गया समग्र हिंदू समाज के लोग अम्बेडकर सर्किल पर एकत्रित हुए। वहां से रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए एसडीएम ऑफिस पहुंचे, जहां राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा वहीं प्रदर्शन में विभिन्न समाज की ओर से ज्ञापन दिया गया जिसमें शोभाराम भील बाबुलाल दुगालाल मीणा
प्रहलाद बैंसला रामगोपाल राजा नरेंद्र राजा कमलेश अग्रवाल बाबूलाल मेघवाल देवीलाल सैनी धीरज सिंह सिसोदिया (राजपूत)मुकेश धाकड़ मोहन राठौर राजेश जैन रामकिशन बाह्मण जगदीश मेडतवाल अकलेश मेडतवाल बन्टी भाई सिक्ख भूपेन्द्र सिख ओम मीणा रामावतार खटीक कैलाश कुम्हार बृजेश खण्डेलवाल महावीर पोरवाल सुधीर भाई (पंजाबी) सहित शहर व ग्रामीण युवा रैली में शामिल रहे मंच संचालन गिरजेश वैष्णव ने किया