शान से निकली तिरंगा यात्रा भारत माता की जय के नारों के साथ निकले लोग देशभक्ति गीतों ने बढ़ाया जोश
राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी खैराबाद सहित पूरे प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों के आयोजन करने का सिलसिला शुरू हो गया है रामगंजमंडी खैराबाद में अलग-अलग संगठनों ने मिलकर तिरंगा यात्रा निकाली सड़कों पर भारत माता की जय के नारों का उद्घोष हुआ तिरंगा यात्रा खैराबाद के भगवा चौक से निकली जिसमें कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर ने शिरकत की तिरंगा यात्रा खैराबाद से शुरू हुई जो रामगंजमंडी थाना चौराहा मालगोदाम चौराहा स्टेशन चौराहा होते हुए अंबेडकर चौराहा पर समाप्त हुई इस मौके पर बाइक रैली निकालकर लोगों में जोश भरा हुआ था राजस्थान सरकार के मंत्री मदन दिलावर की अगुवाई में छात्र-छात्राओं और युवाओं ने तिरंगा यात्रा निकाली तिरंगा यात्रा में डीजे पर देशभक्ति गीत ने लोगों में जोश भर दिया वहीं तिरंगा यात्रा के दौरान प्रशासन भी अलर्ट मोड पर रहा