preloader-logo
Close
March 21, 2025
Uncategorized

विप्र सेना महिला प्रकोष्ठ द्वारा भजन संध्या का आयोजन

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर विप्र सेना महिला प्रकोष्ठ ने श्री नृसिंह द्वारा मीठाराम जी का मंदिर रावजी का हाट्टा में श्रावण मास पर शुक्ल अष्टमी पर महिला प्रकोष्ठ द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया महिला ज़िलाध्यक्ष सुरभि मेनारिया धींग ने बताया सावन माह में की गई भक्ति का सहस्र गुना पुण्य लाभ प्राप्त होता है सेना ने संरक्षिका महंत हर्षिता दास जी भेंट स्वरूप तुलसी पौधा दिया गया व उपरणा ओढ़ाकर स्वागत और अभिनंदन किया गया महंत महामंडलेश्वर रामचंद्रदास खाखी का स्वागत विनोद द्विवेदी द्वारा किया गया महामंत्री नीता नंदवाना ने बताया सभी विप्र महिलाएं व सनातनी श्रद्धालु ने संगीतमय भजनों के साथ नृत्य किये गए जिससे पूरा वातावरण सनातनी हो गया महंत ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया और ठाकुर जी को नाव में विराजमान कर नाव मनोरथ किया गया फूल पत्तियों व तिरंगा रंगोलियों से सजावट की गई जिसका सभी ने दर्शन लाभ लिया अंत में सभी श्रद्धालुओं को फल व प्रसाद वितरण किया गया जिसमें उपस्थित विप्र सेना की महिला प्रकोष्ठ से निवेदिता जोशी प्रेषिका द्विवेदी गीतांजलि शर्मा पिंकी शर्मा पायल जोशी निकिता शर्मा कमला शर्मा विनोद द्विवेदी आदि उपस्थित रही
यह जानकारी मिडिया प्रभारी टीना शर्मा ने दी


Share