रामगंजमंडी गांधी चौक परिसर में 78 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया उपखंड अधिकारी ने किया ध्वजारोहण
राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी शहर सहित क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस का पर्व उत्साह से मनाया गया शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि दी गई साथ ही कार्यक्रमों में प्रतिभाओं का सम्मान किया गया शहर में स्वतंत्रता दिवस पर स्कूली बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली इस दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित शहर में स्थित शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई
सुबह आठ बजे स्कूलों और सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया उपखंड स्तरीय मुख्य समारोह गांधी चौक पर हुआ जहां मुख्य अतिथि एसडीएम अनिल कुमार सिंघल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली अध्यक्षता पालिका चेयरमैन देवीलाल सैनी ने की समारोह में बोर्ड व कॉलेज परीक्षाओं के अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों और प्रत्तियोगी परीक्षाओं में चयनितों को सम्मानित किया गया समारोह में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी इनमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहने वालों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में तहसीलदार नेहा वर्मा डिप्टी नरेंद्र कुमार पारीक सीआई रामनारायण भवंरिया नेता प्रतिपक्ष महेंद्र समारिया जिला महामंत्री नरेंद्र राजा नगर पालिका ईओ दीपक नागर कमलेश गोइंन अकलेश मेडतवाल नगर पालिका उपाध्यक्ष गुड्डू मीणा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे वहीं उपखंड अधिकारी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको मिलकर देश सेवा में अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए जिससे वातावरण शुद्ध हो नगर पालिका अध्यक्ष देवीलाल सैनी अपने उद्बोधन में नगर पालिका में विकास कार्य की जानकारी दी