preloader-logo
Close
November 22, 2024
Uncategorized

उमानिता फाउंडेशन ने स्वतंत्रता दिवस पर मायूस को दी स्वतंत्रता खुल कर मुस्कान की

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर उमानिता फाउंडेशन ने उच्च प्राथमिक विद्यालय गाडरियावास गांव बडियार तहसील मावली में 120 बच्चो को स्टेशनरी बाट कर सभी मायूस बच्चों के चेहरे पर मुस्कान की स्वतंत्रता लाकर खुशियां मनाई इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक फाउंडेशन के संस्थापक डॉ गौरव शर्मा शिव चरण गोयल कुणाल शर्मा ग्रामीण अभिभावक एवम् अन्य कही मेहमान उपस्थित रहे विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने संस्थापक को बताया की विद्यालय में स्टेशनरी की अत्यंत आवश्यकता है क्योंकी कई बच्चे कोपियां खरीदने में सक्षम नहीं हैं इस पर फाउंडेशन की सह सचिव विधि डूंगरपुरिया ने शीघ्रता से स्टेशनरी खरीद कर पैक की और 15 अगस्त के पावन अवसर पर वितरित करवाई स्वतंत्रता दिवस के समारोह के बाद स्टेशनरी मिलने से विधार्थी अत्यंत ऊर्जावान लगे एवम उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा इसके साथ एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया सभी ने फाउंडेशन के संस्थापक गौरव शर्मा का आभार व्यक्त किया


Share