preloader-logo
Close
February 12, 2025
Uncategorized

रक्षाबन्धन अलौकिक और अधात्मिक रक्षा का मार्ग है बी.के शीतल दीदी

Share

 

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय रामगंजमंडी सेवा केंद्र की इंचार्ज बी.के शीतल दीदी ने कहा है कि रक्षाबंधन अलौकिक व आत्मिक रक्षा का मार्ग है उन्होंने कहा कि गलत विचारों से रक्षा कुसंग एवं गलत वातावरण से रक्षा का पाठ इस रक्षाबंधन के माध्यम से बताया जाना चाहिए इंचार्ज बी के शीतल ने कहा कि रक्षा सूत्र हाथों में बांधकर हमें संकेत देते हैं कि इन हाथों से कभी गलत काम ना हो इस हाथ से मजलूम और मजबूर की रक्षा के लिए प्रयोग किया जाना चाहिए बहन बी.के शीतल ने मंगलवार को अपने सेंटर पर पत्रकारों से बातचीत कर रही थी इस अवसर पर इस केंद्र की ओर से पत्रकारों के लिए रक्षाबंधन त्यौहार का आयोजन किया गया था इस दरमियान प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों को राखी बांधी गई जिसके बाद पत्रकार बंधुओं को नाश्ता मिष्ठान दिया गया जिसके बाद शीतल दीदी ने सभी पत्रकारों पेन दिया गया इस मौके पर सभी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी बहाने मौजूद रही वहीं पत्रकारों को मेडिटेशन योगा का माध्यम से शांत रहना और ईश्वर का ध्यान रखना सिखाया इस दौरान पत्रकार राजू राठौर गोलू राठौर अभिषेक जैन मनीष जैन रवि जोशी मौजूद रहे


Share