preloader-logo
Close
February 15, 2025
Uncategorized

बागेश्वर धाम की पदयात्रा पर निकले गुरू गिरिधारी महाराज महिला और पुरुषों ने स्वागत कर विदा किया

Share

 

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी मंगलवार दोपहर 12 बजे रामगंजमंडी शहर से छतरपुर बागेश्वर धाम के लिए पदयात्रा शुरू की पद यात्रा में गोरक्षनाथ धुणा स्थापना का संकल्प पूर्ण होने के बाद योगी समाज गुरू गिरिधारी महाराज बागेश्वरधाम के लिए रवाना हुए जिनका योगी समाज ने महाराज पर पुष्पवर्षा माला पहनाकर स्वागत किया और दंडवत प्रणाम किया स्वागत अभिनदंन कर विदा किया योगी गिरिधारी महाराज ने गोरक्षनाथ धुनें का आशीर्वाद लेकर यात्रा शुरू की समाजबंधुओं ने ढ़ोल नगाड़ों से शहर में स्वागत यात्रा निकाली जिसके बाद पुष्पवर्षा कर योगी महाराज को बागेश्वर धाम यात्रा के लिए विदा किया योगी महाराज अकेले धर्म ध्वजा लेकर 20 दिन में करीब 503 किलोमीटर पैदल यात्रा कर बागेश्वर धाम पहुंचेंगे जहां बागेश्वर धाम गढ़ा में हनुमान मंदिर पर मन्नत पूरी होने पर धर्म ध्वजा चढ़ाएंगे योगी गिरिधारी महाराज का कहना है 2 साल से गौशाला के पास स्थित गोरक्षनाथ महाराज के धुणा के लिए संघर्ष चल रहा था असामाजिक तत्व धुनें को भंग करने में लगे हुए थे भगवान और प्रशासन के साथ सहयोग से गोरक्षनाथ मंदिर स्थापित हुआ और अखंड धुणा प्रज्जवलित है संघर्ष के समय मध्यप्रदेश के छत्रपुर जिला स्थित बागेश्वर धाम सरकार से अर्जी की गोरक्षनाथ धुणा स्थापित करने की अर्जी कर पैदल यात्रा करने की मन्नत मांगी थी ऐसे में संकल्प पूर्ण होने से मंगलवार को बागेश्वर धाम के किए रवाना हो रहा हूं इस मौके पर पुरुष महिलाएं और बच्चे काफी संख्या उपस्थित रहे


Share