डाई नन्दी पर बनी क्षतिग्रस्त पुलिया को लेकर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
राजस्थान धड़कन न्यूज़ कैलाश चन्द माली केकड़ी जिले के ग्राम नयागांव कुमावतो का के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन डाई नदी पर निमित पुराना पुल नदी में पानी की तेज आवक के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है यह पुल गांव के मुख्य रास्ते से जुड़े होने के कारण गांव का सम्पर्क अन्य गांवों से टूट गया है। जिससे ग्रामीणों का आवागमन अवरुद्ध हो चुका है आवागमन अवरुद्ध होने के कारण ग्रामीण छात्र छात्राएं भी विद्यालय जाने में असमर्थ हैं गांव के दो अन्य रास्ते भी है परंतु ये कच्चे होने के कारण बारिश और माइंस के ट्रक चलने की वजह से उनसे हमेशा कीचड़ रहता है और इन दोनों रास्तों पर बीच में एक नाला पड़ता है जिसमे पानी बहा रहता है जिसके कारण इन रास्तों में ग्रामीणों का पैदल चलना भी मुश्किल है अब ऐसी दशा में अगर गांव में कोई आपातकालीन स्थिति जैसे कोई दुर्घटना या किसी महिला के प्रसव पीड़ा हो जाती है तो मुख्य रास्ता बंद होने के कारण गांव में एम्बुलेंस भी नहीं पहुंच सकती अतः जिला अधिकारी से हमारा निवेदन है कि जितना जल्दी हो सके क्षतिग्रस्त पुलिया का निमर्माण करवाया जाए ताकि ग्रामीणों और विद्यार्थियों का आवागमन सुचारू रूप से पुनः प्रारम्भ हो सके मोजूद रहे नन्द लाल प्रधान कुमावत रामप्रसाद कुमावत महावीर पटेल नरेश कुमावत आशा राम विशाल कैलाश सत्यनारायण पप्पू कुमावत खुशीराम आदि ग्रामीण मौजूद रहे