preloader-logo
Close
February 15, 2025
Uncategorized

नाबालिक लड़की से दुष्कर्म प्रकरण में पोक्सो एक्ट के तहत अभियुक्त पूँजा मीणा पुत्र मेघा मीणा किया गिरफ्तार

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर नाबालिक लड़की से दुष्कर्म प्रकरण में प्रार्थी ने एक लिखित रिपोर्ट पेश कि की जिसमे बताया की 19 अगस्त को शाम करीब 04 बजे की बात है कि मेरी पुत्री बकरिया चराने गई थी जहा गिगंला नदी पेटे से अज्ञात व्यक्तियो द्वारा मेरी लडकी को जबरन अगवाह कर छतरी मंगरी नदी पेटा ले गये जहा उसके साथ जबरन बलात्कार कर लहुलुहान कर दिया व अज्ञात भाग गए उसके बाद मेरी छोटी लडकी उसे ढुढकर लाई रिपोर्ट पर थाना गिगंला पर प्रकरण संख्या 90/2024 धारा 137 (2), 70 (2) बीएनएस व धारा 4,6 पोक्सो एक्ट मे दर्ज हो प्रकरण पोक्सो एक्ट व गम्भिर प्रकार का अपराध घटीत होने से वृत्ताधिकारी वृत्त सलूम्बर हितेश मेहता के जिम्मे हो अनुसन्धान शुरू किया पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने घटना स्थल का मुआयना कर अनुसन्धान हेतू दिशा एवं बिन्दु निश्चित किये प्रकरण को सफल बनाने हेतु व अज्ञात अभियुक्तगणो की गिरफतारी हेतू टीमो का गठन किया जाकर भरसक प्रयास शुरू किये गये जिला पुलिस सलूम्बर की टीमो द्वारा करीब 40 से अधिक संदिग्ध से पुछताछ की गई पीडीता की छोटी बहन के बयान तथा अन्य गवाह के बयान व टेक्नीकल साक्ष्य के आधार पर टीम द्वारा अज्ञात अभियुक्तग की पहचान पूँजा मीणा पुत्र मेघा मीणा उम्र 20 वर्ष निवासी मलवा फला लौदा थाना गिगंला के रूप मे कर अभियुक्त की गिरफ्तारी मे सफल रही अभियुक्त पुर्व से ही पीडीता से सम्पर्क में हो भिन्न-भिन्न समय पर पिडीता को बहला फुसलाकर बलात्कार किया गया है इसी प्रकार अन्य सदिग्घ अभियुक्त को चिन्हित किया गया है जिनके द्वारा नाबालिक पिडीता के साथ भिन्न भिन्न समय पर बलात्कार किया है जिन्हे भी शीघ्र ही गिरफतार किया जावेगा


Share