मन्दसौर जिले की पुलिस का आरक्षक कर रहा था डोडाचूरा तस्करी लग्जरी कार से 102 किलो डोडा चूरा बरामद 5 गिरफ्तार
राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी कोटा ग्रामीण पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। लग्जरी कार से डोडाचुरा भरे कट्टों को बरामद किया गया है जिसकी बाजार कीमत 10 से 12 लाख रुपए के आस-पास बताई गई है तस्करी के आरोप में एमपी पुलिस के कॉन्स्टेबल समेत 5 तस्करों को पकड़ा गया है नशे की ये खेप एमपी से नागौर ले जाई जा रही थी
कनवास थाना एसएचओ श्यामाराम ने बताया- एनएच 52 दरा कनवास रोड पर बुधवार रात को नाकाबंदी के दौरान पुलिस की टीम आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उस दौरान एक बोलेरो कार को रूकवाया, जिसमें चार लोग सवार थे बोलेरो के पीछे एक लग्जरी कार भी थी, जिसमें एक व्यक्ति सवार था कार की तलाशी में कट्टों में 102 किलो 460 ग्राम डोडा चूरा भरा मिला। जिस पर पांचों तस्करों को गिरफ्तार कर दोनों वाहन जब्त किया गया। तस्करी के आरोप में नेपाल (27) निवासी सुनेल थाना जिला झालावाड़ दिलीप उर्फ गोलू उर्फ सुल्तान (28) निवासी भवानीमंडी थाना जिला झालावाड़, राहुल (25) व दीपक (25) निवासी थाना शामगढ़ क्षेत्र जिला मंदसौर एमपी को गिरफ्तार किया गया। वहीं बोलेरो में एस्कॉर्ट कर रहा एमपी पुलिस का कॉन्स्टेबल कीर्ति कुमार (36) कस्तूरबा नगर, औद्योगिक थाना जिला रतलाम एमपी को भी गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने एमपी से नागौर जाना बताया है।